कांग्रेस में शामिल हुए छात्र नेता कन्हैया कुमार, बोले 'कांग्रेस एक पार्टी नहीं एक विचार है' कांग्रेस नहीं बचेगी तो देश नहीं बचेगा।
नई दिल्ली: छात्र नेता कन्हैया कुमार कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस एक पार्टी नहीं बल्कि एक सोच है और इस देश की सबसे पुरानी पार्टी है अगर कांग्रेस नहीं बचेगी तो देश नहीं बचेगा।
मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की इस दौरान कन्हैया कुमार का पहला बयान- “इस देश पर एक पार्टी नहीं बल्कि एक ऐसी सोच का क़ब्ज़ा है जो इसका इतिहास ही नहीं इसका भविष्य भी ख़राब करना चाहती है। हमको अपना दुश्मन पहचानने की ज़रूरत है दोस्त खुद तय हो जाएँगे. इसलिए मैं कांग्रेस जॉइन कर रहा हूँ”
हम इस देश की सबसे पुरानी, सबसे लोकतांत्रिक पार्टी में इसलिए शामिल होना चाहते हैं क्योंकि कांग्रेस नहीं बची तो देश नहीं बचेगा। आज आपको वैसे आदमी के साथ सामना करना पड़ रहा है जो हमारे जमाने का गोविंदा है, ड्रेस बदलता रहता है।
बताया जा रहा है कि जिग्नेश ने कांग्रेस ज्वाइन नहीं की है, कहा निर्दलीय विधायक हूं। अभी विधायक रहूंगा। कांग्रेस का समर्थन करूंगा। अगला चुनाव कांग्रेस से लडूंगा।
कन्हैया ने कहा, 'मेरा मानना है कि आज इस देश को भगत सिंह के साहस, अंबेडकर की समानता और गांधी की एकता की जरूरत है। मुझे लगता है कि यह देश 1947 से पहले की स्थिति में चला गया है, बस्ती में जब आग लग जाती है तो बेडरूम की चिंता नहीं करनी चाहिए, आज इस देश में सत्ता से सवाल करने की परंपरा को बचाने की जरूरत है। भारतीय होने के इतिहास होने को केवल कांग्रेस पार्टी ही समेटे हुए है।
समीर चौधरी।
0 Comments