अदालत के आदेश पर बुजुर्ग की हत्या के मामले में तीन के खिलाफ मामला दर्ज।
देवबंद: भायला कलां गांव में बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने अदालत के आदेश पर तीन लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
भायला कलां गांव निवासी हिमांशु ने एसीजेएम के यहां वाद दायर कर बताया था कि पिता विनोद कुमार की पडोस में रहने वाले लील्ला से जमीन को लेकर मुकदमेबाजी चल रही है। जिसमें उससे परिवार की रंजिश चल रही है। बताया कि वर्ष 2009 में लील्ला का पुत्र रुबी उर्फ ललित की हत्या हो गई थी। जिसमें उसने पिता विनोद को झूठा फंसाया था। हिमांशु ने बताया कि 18 अगस्त को पिता खेत में पशुओं का चारा लेना गया था। जहां पहले से घात लगाए बैठे लील्ला उसके बेटे नीरज और राम सिंह आदि ने पिता को दबोच लिया और पहले तो उसे जबरन जहर दिया और बाद में उसे रस्ती से फंदा बनाकर पेड़ पर लटका दिया था। बाद में तलाश करने पर उसका शव खेत में ही मिला था। अदालत के आदेश पर पुलिस ने तीनों लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
DT Network
0 Comments