देवबंद: मुजफ्फरनगर रोड स्थित दून हिल्स एकेडमी में शुक्रवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस दौरान नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर एमबीबीएस में प्रवेश पाने वाले विद्यालय के छात्र माज़ और संयम को विद्यालय प्रबंधन की ओर से टेबलेट और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के डायरेक्टर तनुराज वर्मा एवं प्रधानाचार्य डॉ. अंजली वर्मा ने कहा कि विद्यालय के छात्रों ने शैक्षणिक क्षेत्र में जो उपलब्धि हासिल की है, वह पूरे देवबंद के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि छात्र माज़ और संयम ने नीट परीक्षा पास करने के बाद क्रमशः हरदोई और गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश प्राप्त किया है।
इसी क्रम में विद्यालय के अन्य होनहार छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तानिया, अपूर्वा त्यागी और उत्कर्ष, तथा हाईस्कूल परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले राजनंदिनी, आयुषी और लक्षांत को स्मार्ट वॉच व नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
इसके अलावा रंगोत्सव परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों — कल्पना, दक्ष, रमसा, प्रणव ठाकुर, पीहू, आराध्या शर्मा, काव्या, पुनीत, नमरा, अनस और अनुभूति — को भी प्रमाणपत्र व मेडल प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डी.के. जैन और के.पी. सिंह रहे। उन्होंने छात्रों को मेहनत, लगन और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन अनस इकबाल ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. प्रदीप वर्मा, नीलम शर्मा, सावन कुमार, प्राची, मुजीब, शाहिद, मनीष और ज्योति राणा सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

0 Comments