देवबंद: पत्रकार महताब अहमद आजाद को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा ने जिला कार्यकारिणी का सदस्य बनाया।
जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि महताब आजाद की पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्ष सेवाओं को देखते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला कार्यकारिणी का सदस्य नामित किया जाता है।
जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा सहित पत्रकार अशोक गुप्ता, मुमताज़ अहमद, विनोद निराश, ओमवीर सिंह,समीर चौधरी, अब्दुल सत्तार, राजकुमार जाटव,डा.शिबली इक़बाल, असद सिद्दीकी, अफजाल सिद्दिकी,गुरजोत सेठी, कय्यूम अली,सुधीर भारद्वाज, आसिफ़ सागर, बलवीर सैनी,फैसल नूर, फरमान कुरैशी,मुख्तार हसन आदि बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

0 Comments