देवबंद: नगर में शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से मंगलौर रोड स्थित मधुर मिलन बैंकट हाल में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी अभितेश सिंह ने की, जबकि संचालन अंसार मसूदी ने किया।
इस दौरान सीओ अभितेश सिंह ने आम नागरिकों से पुलिस को पूरा सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपराध और अफवाहों पर अंकुश लगाने में जनता की सहभागिता बेहद जरूरी है। पुलिस हमेशा जनता की सुरक्षा के लिए कवच बनकर खड़ी है।
थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश प्रसारित करने से बचें। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी समस्या या सूचना की स्थिति में सीधे पुलिस प्रशासन से संपर्क करें।
बैठक में देवबंद की शांति और सुरक्षा को बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से सहयोग करने और आपसी भाईचारा कायम रखने की अपील की।
बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग, तहसीलदार देवबंद, ईओ नगरपालिका, स्वास्थ्य निरीक्षक, सभासद मनोज सिंघल, सभासद सैय्यद हारिश, सभासद रविंद्र चौधरी, सभासद हाजी शहजाद, सभासद शाहिद हसन, चौधरी ओमपाल सिंह, नज़्म उस्मानी, आकिल चौधरी, गुलफाम अंसारी, रिजवान अंसारी, शमीम प्रधान, गुलबहार प्रधान, प्रधान प्रमोद राणा, शहजाद प्रधान, डॉ. मामूर हसन, डॉ. आशु गौर, शेरा प्रधान, शौर्य अंबेडकर, छोटू रावण, नरेंद्र लाम्बा, नितिन गुप्ता, सिकंदर अली गाड़ा, शराफत मलिक, जावेद खान, हाजी जिन्दा हसन, कपिल राणा, विनय काका समेत समस्त चौकी इंचार्ज, पुलिसकर्मी और सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

0 Comments