देवबंद: विश्वभर की तरह देवबंद स्थित जामिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी (सहारनपुर) में भी बुधवार को विश्व फार्मेसी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन संस्था के सचिव डॉ. अनवर सईद एवं डॉ. अख्तर सईद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों के साथ-साथ फार्मेसी क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने भी भागीदारी निभाई।
इस वर्ष विश्व फार्मेसी दिवस का थीम “थिंक हेल्थ, थिंक फार्मासिस्टस” रहा। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं स्वागत भाषण से हुई। प्राचार्य प्रो. डॉ. मौ. शारीम ने अपने संबोधन में कहा कि फार्मासिस्ट केवल दवाओं के जानकार ही नहीं, बल्कि समाज को स्वस्थ बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सहयोगी हैं।
वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए फार्मेसी की भूमिका, दवा सुरक्षा, मरीजों को सही परामर्श और स्वास्थ्य क्षेत्र में फार्मासिस्ट की जिम्मेदारियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान छात्रों ने पोस्टर प्रेजेंटेशन, स्लोगन प्रतियोगिता और स्वास्थ्य जागरूकता रैली के जरिए लोगों को संदेश दिया कि फार्मासिस्ट की भूमिका केवल दवा वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि वे मरीजों के जीवन की गुणवत्ता सुधारने के लिए निरंतर समर्पित रहते हैं।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयशा परवीन, मौ. फैज़ी, डॉ. मौ. फुरकान आसिफ, रूपा लाम्बा, अजय राणा, सचिन कुमार, संजय जिंदल, सुधीर सहित समस्त स्टाफ और छात्रगण मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

0 Comments