बेनिसन स्कूल में हुआ राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन, अदीबा ने पाया प्रथम स्थान।

देवबंद: बेनिसन स्कूल में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा एक से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और पारंपरिक मूल्यों को दशति हुए सुंदर राखियां बनाई।
रक्षा बंधन पर्व के उपलक्ष्य में इंद्रपुर मार्ग स्थित बेनिसन स्कूल में हुई प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने सुंदर राखियां बनाकर सभी का मनमोह लिया। इसमें कक्षा आठ की छात्रा अदीबा ने प्रथम, कक्षा सात की अलशिफा ने द्वितीय और आयशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रबंधक डॉ. शाइस्ता चौधरी व नदीम चौधरी ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्प विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, रचनात्मकता तथा भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक इस पर्व के महत्व को उजागर करना है। प्रधानाचार्य श्रीकांत चौधरी ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की और विजेताओं को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर आहिल, शायान, मिष्टी , इब्राहीम, साद, जुनेराह, डिंपल, आराध्या, माहिन, विराट, वनिया, राबिया, आकाश, नमरा आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश