दारुल उलूम देवबंद के छात्रों ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे।

देवबंद: आज़ादी का अमृत महोत्सव इस वर्ष भी देवबंद में पूरे उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को दारुल उलूम देवबंद के छात्रों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। सफेद कुर्ता-पायजामा पहने हजारों मदरसा छात्र हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए शामिल हुए और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया।
तिरंगा यात्रा का शुभारंभ दारुल कुरआन से हुआ, जिसे संस्था के मोहतमिम मुफ़्ती अबुल क़ासिम नोमानी ने स्वयं तिरंगा लहराकर रवाना किया। इस मौके पर दारुल उलूम के जिम्मेदार, स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी राष्ट्रीय ध्वज लेकर यात्रा में शामिल हुए। यात्रा दारुल कुरआन से निकलकर स्टेट हाईवे, तल्हेड़ी चुंगी, मोहल्ला बड़ज़ियाउल हक़, दारुल उलूम चौक होते हुए गेस्टहाउस तक पहुंची, जहां पर स्वागत के बाद पुनः दारुल परिसर से होकर दारुल कुरआन में समाप्त हुई। पूरे मार्ग पर उत्साहजनक माहौल रहा और सोशल मीडिया पर भी इस ऐतिहासिक यात्रा की खूब सराहना हो रही है।
गौरतलब है कि हाल ही में स्थानीय प्रशासन ने दारुल उलूम के जिम्मेदारों से मुलाकात कर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की थी, जिस पर मोहतमिम ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया था। इसके बाद पहली बार मदरसा छात्रों द्वारा इस तरह की तिरंगा यात्रा निकाली गई है।
देवबंद में 2 अगस्त से 15 अगस्त तक तीन चरणों में चल रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत घरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और सरकारी भवनों पर तिरंगा फहराने के साथ ही रैलियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज के साथ व्यक्तिगत और भावनात्मक जुड़ाव बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश