जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरित, शिक्षा को बढ़ावा देने की सराहनीय पहल, मानव कल्याण मंच द्वार किया गया ड्रेस वितरण कार्यक्रम।

देवबंद: मानव कल्याण मंच देवबंद द्वारा शिक्षा को प्रोत्साहित करने एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों की मदद के उद्देश्य से शिव शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल में नि:शुल्क ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती शशि गुगलानी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा प्रत्येक बच्चे का मौलिक अधिकार है और ऐसे प्रयास समाज में समानता व शिक्षा के प्रचार-प्रसार की दिशा में अत्यंत सराहनीय हैं।
मंच के संस्थापक श्री अरुण अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत कुल 35 जरूरतमंद बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म वितरित की गईं। उन्होंने बताया कि मंच का उद्देश्य ऐसे बच्चों को स्कूल के प्रति प्रेरित करना है जो आर्थिक कठिनाइयों के चलते शिक्षा से दूर हो जाते हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय वर्मा ने मंच के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक छोटा लेकिन प्रभावशाली कदम है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि कोई भी बच्चा केवल ड्रेस की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न रह जाए।
मंच के पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा ने भावुक होकर कहा कि बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखना सबसे बड़ा संतोष है। मंच महासचिव राजू सैनी ने मंच की नियमित सेवा गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि प्रत्येक माह सामाजिक सेवा के विभिन्न कार्यों को अंजाम दिया जाता है।
कार्यक्रम में उपस्थित श्री राम गोपाल यादव ने मंच के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी लगातार होते रहने चाहिए ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चों तक सहायता पहुंच सके।
कार्यक्रम में मंच के संगठन मंत्री श्री प्रमोद मित्तल, श्रीमती सुधा मौगा सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश