देवबंद: पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत होमगार्ड बटालियन ने नगर के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। इस दौरान अधिकारियों और जवानों ने पौधों के संरक्षण की शपथ भी ली।
जानकारी के अनुसार, होमगार्ड बटालियन की ओर से श्री सिद्धकूटी ब्लॉक, लोक निर्माण विभाग के अतिथिगृह, एसडीएम कोर्ट परिसर समेत अन्य स्थानों पर पौधरोपण किया गया। कम्पनी इंचार्ज छतरपाल सिंह ने बताया कि अभियान के अंतर्गत युकेलिप्टस, नीम, कटहल, जामुन और गुलमोहर सहित विभिन्न प्रजातियों के कुल 40 पौधे रोपित किए गए।
उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण जैसे गंभीर पर्यावरणीय संकटों से निपटने के लिए पौधरोपण अत्यंत आवश्यक है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत होमगार्ड विभाग भी सक्रिय रूप से भाग ले रहा है और समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर कम्पनी कमांडर महेश कुमार, डीपीएस प्रदीप कुमार, पप्पू राम, राम भरोसा, उमेश कुमार, प्रदीप, विजेंद्र सिंह और प्रदीप त्यागी सहित कई जवान व अधिकारी उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

0 Comments