देवबंद: कोतवाली के अमरपुर गढ़ी गांव में नमाज़ के दौरान डीजे की आवाज़ धीमी करने को लेकर हुए विवाद और मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन व क्षेत्राधिकारी रविकांत के पर्यवेक्षण में की गई।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सोनकर के नेतृत्व में गठित टीम ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें अबुजर, असजद, इसरार, सादिक और फहीम शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धाराएं 191(2), 115(2), 352, 189(4) तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा BNS 3(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
समीर चौधरी / महताब आज़ाद।

0 Comments