देवबंद ने पुलिस ने दो नशा तस्करों को चरस सहित किया गिरफ्तार।

देवबंद: थाना प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो नशा तस्करों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
भायला चौकी प्रभारी के.पी. सिंह ने अपने क्षेत्र से शमीम को 98 ग्राम चरस के साथ दबोचा, वहीं मंगलौर चौकी प्रभारी संजय सिंह ने अरशद को 120 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। दोनों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक के.पी. सिंह, उप निरीक्षक संजय यादव, उप निरीक्षक विनोद कुमार, कांस्टेबल सतेंद्र कुमार, प्रेमचंद और राहुल कुमार शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

समीर चौधरी / महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश