चांद कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, समाधान को लेकर देवबंद तहसील में हुआ प्रदर्शन।

देवबंद: नगर की चांद कॉलोनी के वासियों ने क्षेत्र में व्याप्त मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी को लेकर सोमवार को एसडीएम कोर्ट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। समाजसेवी गुलफाम अंसारी के नेतृत्व में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मंगलौर रोड के निकट लगभग दो दशकों से स्थापित चांद कॉलोनी आज भी बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क, जल निकासी, साफ-सफाई और सीवर व्यवस्था से वंचित है। बारिश के मौसम में कॉलोनी में भीषण जलभराव हो जाता है, जिससे बच्चों का स्कूल जाना तक दूभर हो जाता है। गंदगी और जलजमाव के कारण कॉलोनी में संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है।
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों और नगर पालिका प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। कॉलोनी में रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।
समाजसेवी गुलफाम अंसारी ने कहा, “चांद कॉलोनी के लोगों को बुनियादी अधिकारों से वंचित रखना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम बार-बार प्रशासन से आग्रह कर चुके हैं, लेकिन जब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।”
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्यवाही नहीं की, तो वे आने वाले दिनों में ज़िलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
ज्ञापन देने वालों में सलीम, शाकिर, इमरान, साबिर, नसीम, रईस, मुबीन, शमीम, रिज़वान, रज़ा, जावेद, सलमान, फिरोज आदि कॉलोनीवासी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश