पुलिस मुठभेड़ में दो गोकश घायल, चार आरोपी गिरफ्तार, एक जिंदा गोवंश और हथियार बरामद।

देवबंद: शनिवार को देवबंद पुलिस ने ग्राम मानकी में गोकशी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद दो गोकशों को घायलावस्था में गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य साथियों को भी मौके से दबोच लिया गया। पुलिस को मौके से अवैध हथियार, जिंदा गोवंश और गोकशी के उपकरण बरामद हुए हैं।
थाना देवबंद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मानकी में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर दो युवक भागने लगे और पीछा करने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई।
घायल आरोपियों की पहचान मोनू उर्फ शाहरुख और ताबिश निवासी ग्राम मानकी के रूप में हुई है। मौके से दोनों के पास से दो तमंचे, कारतूस और खोखे बरामद हुए।
इसके अलावा शमीम और वसीम को भी घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से एक जिंदा गोवंश, कटा हुआ मांस, खाल और गोकशी के उपकरण बरामद किए गए।
पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम और शस्त्र अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल आरोपियों को उपचार के लिए सीएचसी देवबंद में भर्ती कराया गया है।
8इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश