देवबंद: कांवड़ यात्रा के सकुशल आयोजन एवं कांवड़ियों की सेवा के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक मोहल्ला कायस्थवाड़ा स्थित मंच कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कांवड़ मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा, स्वागत और देखभाल से जुड़ी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया।
बैठक की अध्यक्षता रहतू लाल त्यागी ने की, जबकि संचालन अंग्रेश पवार द्वारा किया गया। बैठक में मंच के अध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह ने कहा कि जन कल्याण मंच के कार्यकर्ता कांवड़ यात्रा के दौरान मंडी साईं धाम से लेकर शिव मंदिर मानकी तक तैनात रहेंगे और कांवड़ियों की हर संभव सहायता करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान यह विशेष ध्यान रखा जाएगा कि श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग में किसी भी प्रकार की परेशानी या असुविधा का सामना न करना पड़े।
चौधरी ओमपाल सिंह ने यह भी कहा कि मंच का उद्देश्य केवल सेवा करना ही नहीं, बल्कि शांति और सौहार्द बनाए रखना भी है, ताकि देवबंद नगर से यात्रा शांति, सौजन्य और व्यवस्था के साथ संपन्न हो सके। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सेवा कार्य को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करें।
बैठक में जन कल्याण मंच की सदस्यता अभियान को गति देने पर भी चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि जनसेवा की भावना रखने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों को मंच से जोड़ना चाहिए, जिससे संगठन और भी मजबूत हो सके।
इस अवसर पर राकेश शहर, शिवकुमार कश्यप, श्रीमती सारिका, श्रीमती रेखा (बलिया), सोनू पवार, खेमकरण, विजय बजाज, सुखबीर, कल्याण सिंह, रामकुमार, आशु वर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
समीर चौधरी / महताब आज़ाद

0 Comments