देवबंद: "जय जवान, जय किसान" के नारे को आगे बढ़ाते हुए आज किसान सेना संगठन ने नवाब अली को सहारनपुर जिले का नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह निर्णय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार लिया गया, जिसकी औपचारिक घोषणा आज की गई।
इस अवसर पर संगठन से जुड़े कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर चौधरी, प्रवेश मलिक, अमित खारी और अकरम मुख्य रूप से शामिल थे। सभी नेताओं ने नवाब अली को शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि उनके नेतृत्व में संगठन जिला स्तर पर और अधिक मजबूत होगा तथा किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नवाब अली ने अपने संबोधन में कहा कि वे किसानों के हक और अधिकारों के लिए संघर्ष करने को प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि जिले के हर किसान की आवाज को मंच मिलेगा और संगठन जन-जन तक पहुंचेगा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments