देवबंद में मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों, घरों और दुकानें में भरा पानी, पानी से गुजरने को मजबूर हुए लोग, खोखले साबित हुए पालिका के दावे, सरकारी कार्यालय भी जलमग्न।

देवबंद: देवबंद और क्षेत्र में बुधवार की सुबह शुरू हुई बरसात ने जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है। वहीं, अत्यधिक वर्षा होने से खेत खलिहान पानी से लबालब है। निचले इलाकों में घरों व दुकानों में पानी भरने से लोग परेशान रहे। बरसात से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं। इतना ही नहीं बल्कि नगर में सरकारी कार्यालय भी पानी से लबलब नज़र आये, बाजारों में भी पानी भर गया।
कई दिनों से छाए बादल और आसपास हो रही बारिश से जहां मौसम खुशगवार हो गया था वहीं बुधवार की सुबह करीब दस बजे आरंभ हुई मूसलाधार बारिश दोपहर तक होने के चलते मोहल्ला बड़जियाउल्हक, मदनी गेट, वक्फ दारुल उलूम, ईदगाह रोड, खानकाह, बाईपास रोड, शाहविलायत, नेचलगढ़, लहसवाड़ा, रेलवे रोड, पठानपुरा और बेरियान सहित दूसरें कई मोहल्लों में दिन भर जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ा। आलम यह था कि मोहल्ला बड़जियाउल्हक समेत कई मोहल्लों के लोगों को अपने घरों से मशक्कत कर पानी निकालना पड़ा और लोग सड़कों पर भरे पानी से गुजरने को मजबूर नजर आए। 
हालांकि बरसात की बारिश में नाले नालियों की सफाई के पालिका के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। सरकारी कार्यालयों के परिसर भी जलमग्न रहे। ब्लॉक परिसर, सरकारी अस्पताल, उपजिलाधिकारी कार्यालय व कचहरी परिसर पानी से लबालब हैं। 
शहर कई नई कॉलोनियों और पुराने शहर में जल भराव के चलते सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी। इतना ही नहीं नाले व नालियां अंट जाने की वजह से सड़कों पर गंदगी फैल गई, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करनापड़ा। 


समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश