श्री विष्णु भगवान मंदिर में छबील लगाकर राहगीरों को बांटा गया शीतल शर्बत, चेयरमैन विपिन गर्ग सहित, जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग रहे मौजूद।

देवबंद: भीषण गर्मी के बीच राहगीरों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से श्री विष्णु भगवान मंदिर, विष्णु चौक कायस्थवाड़ा में श्री विष्णु भगवान मंदिर सेवा ट्रस्ट (रजि.) देवबंद द्वारा छबील का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन श्री विपिन गर्ग ने भगवान विष्णु की युगल जोड़ी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर चेयरमैन विपिन गर्ग ने कहा कि गर्मी के इस मौसम में प्यासे राहगीरों को ठंडा शर्बत पिलाना एक पुण्य का कार्य है, जिससे समाज में सेवा की भावना जागृत होती है। उन्होंने अपने हाथों से राहगीरों को शीतल पेय पिलाकर छबील का शुभारंभ किया।
छबील कार्यक्रम में सभासद रविन्द्र चौधरी, सभासद प्रतिनिधि श्याम चौहान, अजय जैन, राम मोहन सैनी, ट्रस्ट अध्यक्ष विनय बंसल, अजय टंडन, सुनील बंसल, अक्षय बंसल, अखिलेश बंसल, डॉ. कांता त्यागी, ध्रुव अग्रवाल, मा. सोमनाथ गुप्ता, मा. रामशरण गर्ग, अजय वर्मा और मुस्तफा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के महामंत्री एडवोकेट रितेश बंसल ने किया। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश