देवबंद: इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा (CBSE) में नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल देवबंद की मेधावी छात्रा वलिया ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। वलिया की इस उपलब्धि पर उनके घर में बधाइ देने वालों का तांता लगा हुआ है।
गुरुवार को मोहल्ला दीवान स्थित सभासद सैयद हरिस के आवास पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नगर पालिका चेयरमैन विपिन गर्ग सहित कई सभासदों ने वलिया को मिठाई खिलाकर व गुलदस्ता भेंट कर के सम्मानित किया। चेयरमैन ने वलिया की इस ऐतिहासिक सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसी बेटियां समाज और शहर का नाम रोशन करती हैं। उन्होंने वलिया के पिता अब्दुल रशीद को भी बेटी की सफलता पर बधाई दी और कहा कि माता-पिता की मेहनत और परवरिश का ही यह फल है कि आज वलिया पूरे जिले में टॉपर बनी है।
इस मौके पर सभासद इकबाल अंसारी, आरिफ अंसारी, जावेद खान, नदीम चौधरी, हाजी शहजाद, श्याम चौहान, विनय कुमार काका, मूसा चौधरी, दानियाल अहमद और हरिस उस्मानी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने वलिया के उज्जवल भविष्य की कामना की।
समीर चौधरी।
0 Comments