फ्लाईओवर कांड के मामले ने पकड़ा तूल, घटना से नाराज त्यागी समाज ने 24 मई को बुलाई महापंचायत, कोतवाली पहुंचे समाज के नेताओं की इंस्पेक्टर से मुलाकात।

देवबंद: फ्लाईओवर से प्रेमी युगल द्वारा छलांग लगाए जाने और हादसे में हुई युवती की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। गुरुवार को त्यागी समाज के लोगों ने कोतवाली में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रकरण किसी भी सीबीआई जांच करने की मांग की है। घटना के विरोध में त्यागी समाज के लोगों ने 24 मई को कोतवाली में महापंचायत की घोषणा की है। 
गुरुवार को त्यागी भूमिहार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षु त्यागी और राष्ट्रीय सचिव हरीओम त्यागी के नेतृत्व समाज के लोगों ने कोतवाली निरीक्षक धर्मेंद्र सोनकर से वार्ता करते हुए मामले की जानकारी। इस दौरान त्यागी समाज के लोगों ने कहा कि हादसे में मारी गई युवती के दोषी लोगों पर तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए। घटना में जिन सत्ता पक्ष के नेताओं की संलिप्तता उसकी जांच स्वतंत्र एजेंसी या सीबीआई से कराई जाए। आरोप लगाया कि पुलिस ने ही हर्षित त्यागी की गाड़ी को फायरिंग की थी। जिसके चलते उन्होंने जान बचाने के लिए फ्लाईओवर से छलांग लगा दी। पूरे प्रकरण में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। महासभा राष्ट्रीय सचिव हरिओम त्यागी और अध्यक्ष अक्षु त्यागी, राष्ट्रीय सचिव पूर्व प्रधान हरिओम त्यागी ने कहा कि सरकार पूरे प्रकरण में कार्रवाई करे अन्यथा त्यागी समाज आर पार की लड़ाई लड़ेगा। 
आरोप लगाया कि हर्षित त्यागी का परिवार बीते कई दिनों से गायब है, परिवार के लोगों को हर्षित त्यागी से मिलने तक भी नहीं दिया जा रहा है। किसान यूनियन के नेता दीपक त्यागी ने कहा कि अगर पूरे मामले में पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं दिया जाता और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो अब त्यागी समाज 24 तारीख को देवबंद में आर पार की लड़ाई लड़ेगा। इस दौरान राजेंद्र त्यागी, सचिन त्यागी, अमित त्यागी, उमेश त्यागी, अंकुर त्यागी, सरवन त्यागी आदि मौजूद रहे ।

 समीर चौधरी रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश