डायरेक्टर तनुराज वर्मा जी एवं प्रधानाचार्या अंजलि वर्मा जी ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों द्वारा कक्षाएं सफलतापूर्वक चलाई जा रही हैं और छात्रों की समझ के अनुसार पाठ्यक्रम भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित करना था। अभिभावकों को कक्षाओं के साथ-साथ स्कूल के मुख्य उद्देश्यों और नए शैक्षणिक वर्ष 2025-26 की नीतियों और अभिभावकों के अमूल्य विचारों से अवगत कराया जाना था। उन्होंने कहा कि संस्था की सफलता के लिए माता-पिता का सहयोग अमूल्य है जो लगातार प्राप्त हो रहा है। अभिभावकों के सकारात्मक सुझावों को स्वीकार कर क्रियान्वित किया जाएगा। अभिभावकों ने भी इस पहल के लिए स्कूल प्रबंधन, प्राचार्य और सभी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। डायरेक्टर तनुराज वर्मा जी ने कक्षा में प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को सर्टिफिकेट व ट्राफी देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments