मोबाइल पर आने वाले लिंक को बिना सुरक्षा जांच क्लिक न करें, सर्वोदय ज्ञान स्कूल में साइबर सेल अधिकारियों ने बताए साइबर अपराध से बचाव के उपाए।

देवबंद: सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में बुधवार को साइबर सेल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए इनसे बचाव के उपाय सुझाए गए।
ार्यक्रम कोतवाली के साइबर सेल प्रभारी रूपेंद्र कुमार ने बताया कि मोबाइल पर आने वाले किसी भी तरह के संदेश या लिंक को बिना सुरक्षा जांच किए क्लिक न करें। साथ ही किसी भी तरह की काल आने पर ओटीपी व अन्य बैंक संबंधी जानकारी उनके साथ साझा न करें। इस तरह के संदेश आने पर साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर जानकारी दें। प्रधानाचार्य रूपेश सैनी ने कहा कि यदि साइबर सतर्कता का प्रयोग किया जाए तो आर्थिक, मानसिक व शारीरिक हानि से बचा जा सकता है। कमलेश यादव व कपिल राणा ने भी जानकारी दी। इस मौके पर शिवकुमार सैनी, अनिता सैनी, वंदना ध्रुव, सुनिता चौधरी व सुनिता तोमर मौजूद रहे। उधर, आरके पब्लिक स्कूल में भी साइबर अपराध नियंत्रण को कार्यशाला आयोजित हुई और छात्रों से इंटरनेट मीडिया का सुरक्षित प्रयोग के बारे में भी जागरूक किया गया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश