देवबंद में सनसनी ख़ेज़ वारदात, मामूली विवाद पर युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, गांव में अफरा तफरी, परिवार में मचा कोहराम।

देवबंद: लबकरी गांव में मामूली कहासुनी के बाद युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। इस सनसनिक हास घटना से गांव में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।
बुधवार शाम करीब चार बजे लबकरी निवासी असलम का 19 वर्षीय पुत्र अनस घर के पास में ही गली से गुजर रहा था। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले युवक असद से कंधे से कंधा टकरा जाने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। उस दौरान लोगों ने समझा बुझाकर दोनों को शांत कर दिया। बताया जाता है कि कुछ देर बाद असद पक्ष के कई लोगों ने अनस के घर में घुसकर लाठी डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान कई लोगों ने अनस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। पेट समेत शरीर के कई हिस्सों में चाकू लगने से अनस गंभीर घायल हो गया। जबकि अनस के पिता असलम के भी चोटें आईं। अफरा तफरी के बीच मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नगर के सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया। लहुलुहान हालत में सीएचसी पहुंचे अनस को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि रास्ते में हुई मामूली कहासुनी के बाद विवाद हुआ है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीडि़त पक्ष की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश