देवबंद: रोटरी क्लब देवबंद द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर व शिव शिशु मंदिर के निर्धन छात्र छात्राओं को जर्सियां वितरित की गई। स्कूली जर्सी पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
गुरुवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में एडवोकेट अमित गोयल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। क्लब हर साल सर्दी के मौसम में स्कूली बच्चों को जर्सी वितरित करता है। प्रधानाचार्य अजय वर्मा ने इसे पुनीत कार्य बताते हुए क्लब का आभार जताया। संस्था के अध्यक्ष पराग बंसल ने कहा कि क्लब द्वारा वर्षों से सामाजिक कार्यों में सहयोग किया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा। महामंत्री शुभम मंगल ने कहा कि संस्था द्वारा समय समय पर मैडिकल कैंप भी लगाए जाते है। इस मौके पर मनीष त्यागी, एडवोकेट अरुण गोयल, डा. डीके जैन, अशोक कंसल, सुरेंद्र अग्रवाल, श्याम कुमार अग्रवाल, पीयूष गोयल आदि मौजूद थे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments