प्रेस एसोसिएशन देवबंद द्वारा किया गया परिचय बैठक का आयोजन, नवागंतुक थाना प्रभारी सुनील नागर बोले क्षेत्र को क्राइम मुक्त करना उनकी प्राथमिकता।

देवबंद:  नगर में पत्रकारों के अग्रणी संगठन प्रेस एसोसिएशन देवबंद (रजि.) द्वारा नवागंतुक थाना प्रभारी सुनील नागर से परिचय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन से जुड़े पत्रकारों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान एसएसआई अजय कुमार के इंस्पेक्टर बनने पर बधाई दी गई।

गुरुवार को रेलवे रोड स्थित संगठन के कार्यालय पर आयोजित बैठक में नवागंतुक कोतवाल सुनील नागर ने कहा कि देवबंद क्षेत्र को पूरी तरह से क्राइम फ्री करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अपराधी छोटे हो या बड़े किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा। 
सुनील नागर ने कहा कि वह जहां भी रहे वहां के पत्रकारों से हमेशा उनके मधुर संबंध रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रेस आजाद है लेकिन कभी-कभी कुछ गैर जरूरी मामलों को भी मीडिया उछाल देता है ऐसे में मीडिया कर्मी थोड़ा संयम से काम लें ।उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ितों के लिए वह हर समय उपलब्ध हैं और कोई भी पीड़ित किसी भी समय थाने में उनसे संपर्क कर सकता है समस्या का तत्काल समाधान कराया जाएगा। इस दौरान नवागंतुक कोतवाली प्रभारी ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पत्रकारों से सहयोग की अपेक्षा जताई।
बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष मनोज सिंघल तथा संचालन आबाद अली द्वारा किया गया। इस अवसर पर अथर उस्मानी, दीपक शर्मा, प्रशांत त्यागी, मोईन सिद्दीकी, मुशर्रफ उस्मानी, नौशाद उस्मानी, फहीम उस्मानी, पिंटू शर्मा, आरिफ उस्मानी, समीर चौधरी, फिरोज खान आदि पत्रकारगण मौजूद रहे।

समीर चौधरी

Post a Comment

0 Comments

देश