देवबंद: जामिया तिब्बिया मेडिकल कालेज देवबंद में कालेज प्रेरण कार्यक्रम (इंडक्शन प्रोग्राम) का समापन समारोह, व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा आयुष के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की जमकर सरहाना की और छात्रों को अपना नाम के साथ हकीम/वैध लिखने के लिए प्रेरित किया।
शनिवार को हाईवे स्थित मेडिकल कालेज के ताहिर हॉल में आयोजित हुए कार्यक्रम में आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड उत्तर प्रदेश के रजिस्ट्रार डा. अखिलेश कुमार ने कहा 2024-25 बैच के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज से आपकी नई जिंदगी की प्रारम्भ हो रही है। हमेशा अपने माता पिता और शिक्षकों का सम्मान करते हुए लक्ष्य निर्धारित कर यूनानी पैथी को बढ़ाने का काम करें। भारत आयुर्वेद मेडिकल कालेज के प्रबंधक डा. अकरम ने कहा कि नए प्रवेशित छात्र छात्राएं एनसीआईएसएम के निर्देशानुसार पाठ्यक्रम का अनुसरण करें। संस्था के पूर्व सचिव डा. अनवर सईद ने कहा कि आयुष चिकित्सकों के रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने एनसीआईएमएस द्वारा शुरू किए गए इंडक्शन प्रोग्राम की भी सराहना की। कार्यक्रम में व्हाइट कोट सेरेमनी के तहत छात्र-छात्राओं को व्हाइट कोट भी पहनाए गए साथ ही इंडक्शन प्रोग्राम में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। संचालन डा. मोहम्मद कलीम ने किया। कालेज के सचिव डा. अख्तर सईद ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. अनीस अहमद, डा. फखरुल इस्लाम, डा. रिफत अली, डा. नवेद अख्तर, डा. फुरकान, डा. आसिफ, डा. आजम, डा. मुजम्मिल, डा. जाफर, डा. जुवेरिया, आमिर सईदी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments