संभल घटना के बाद प्रशासन अलर्ट, मस्जिदों के बाहर रहा पुलिस बल तैनात, आलाअधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च।

देवबंद: संभल घटना के बाद से प्रशासन अलर्ट है। शुक्रवार को जुमा की नमाज को लेकर प्रशासन ने खास चौकसी बरती। हालांकि नमाज के बाद पूरी तरह शांति रही और कहीं भी किसी तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ। वहीं जिले के आलाधिकारी नमाज के दौरान फ्लैग मार्च भी किया।
जुमा की नमाज के बाद संभल घटना को लेकर कहीं किसी तरह का विरोध प्रदर्शन न हो, इसके लिए प्रशासन मुस्तैद बना रहा। दारुल उलूम की मस्जिद रशीद और मरकजी जामा मस्जिद के अलावा प्रमुख मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। एडीएमएफ रजनीश कुमार मिश्र और एसपी देहात सागर जैन देवबंद में ही कैंप किए रहे। अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस ने जुमा की नमाज के दौरान खानकाह पुलिस चौकी से जामा मस्जिद होते फ्लैग मार्च किया। चौक चोराहों पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहे। हालांकि नमाज के बाद लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपने घरों को लौट लिए। जिसके चलते प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस मौके पर एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रविकांत पराशर, कोतवाली प्रभारी सुनील नागर, पालिका ईओ डा. धीरेंद्र राय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश