देवबंद: जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के तत्वाधान में तंबाकू मुक्त युवा जागरूकता अभियान की कड़ी में मंगलवार को नगर के सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बच्चों ने पोस्टरों के माध्यम से तंबाकू मुक्त रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में डा. अजीम खान, डा. हिमाद्री सिंह व प्रियंका शर्मा ने छात्रों को तंबाकू व अन्य मादक पदार्थों से होने वाली हानि और इसके कारण स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। साथ ही इसकी रोकथाम की जानकारी दी। शिक्षक संदीप धीमान ने छात्रों को धुम्रपान न करने और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता भी हुई। बच्चों ने विभिन्न चित्रों के माध्यम से तंबाकू के दुष्प्रभाव और इससे परिवार के जीवन पर पडऩे वाले प्रभाव को दर्शाया। प्रतियोगिता के बालक व बालिका वर्ग में कक्षा 11 की अनुष्का व आयुष ने प्रथम जबकि कक्षा आठ की युसरा ने द्वितीय और कक्षा नौ की आरूषिपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य रूपेश सैनी, शिवकुमार सैनी, वंदना ध्रुव, सुनीता चौधरी, निवेंद्र कुमार, दीपक धीमान, अमित धीमान, सीमा चावला, रेशू त्यागी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments