संपूर्ण समाधान दिवस में दो शिकायतों का हुआ निस्तारण, सीडीओ ने दिया समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण का निर्देश।

देवबंद : खंड विकास कार्यालय सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इसमें विभिन्न विभागों से संबंधित 27 शिकायतें आई। दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
गांव इस्सरपुर से पहुंचे अति निर्धन दिव्यांग दंपती जोनी और रीता ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे सीडीओ सुमित महाजन के समक्ष अपनी फरियाद रखते हुए अंत्योदय कार्ड बनवाए जाने की मांग रखी। सीडीओ ने स्थानीय अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने गोवा में आयोजित हुई कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली बसंत कराटे एकेडमी की खिलाड़ी भारती को सम्मानित किया। साथ ही उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिला बीएलओ को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रविकांत पाराशर और तहसीलदार पुष्पांकर देव समेत तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश