चोरों ने शिक्षा के मंदिर को भी नहीं बख्शा, खिडक़ी व दरवाजे तोड़ कर साफ कर गए सारा सामान, बच्चों के खिलौने और बर्तन भी नहीं छोड़े।

देवबंद: खेड़ी आसा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर दो को शुक्रवार रात चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर कमरों के खिडक़ी व दरवाजे तोड़ अंदर रखा सामान चोरी कर ले गए। प्रधानाध्यापिका ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सीमा जमाल और सहायक अध्यापक प्रीति व संदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि चोर दो कमरों के खिडक़ी के जंगलों को काटकर अंदर रखे दो गैस सिलेंडर, पांच पंखें, साउंड सिस्टम और बच्चों के भोजन के बर्तनों समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। शनिवार सुबह उन्हें चोरी का पता उस समय चला जब वह विद्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि रसोई और शौचालयों के दरवाजे तक चोरों ने तोड़ डाले। इतना ही नहीं बच्चों के खिलौने तक चोरी कर लिए। बताया कि उक्त विद्यालय को चोर पांच बार अपना निशाना बना चुके हैं। विद्यालय में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए आरोपितों की गिरफ्तारी की जाए। जिससे भविष्य में सरकारी संपत्ति का नुकसान न हो सके। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश