महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं और स्कूली छात्राओं को किया जागरुक।

देवबंद: महिला सशक्तिकरण अभियान मिशन शक्ति फेज-5 के तहत एंटी रोमियो दल और पुलिस टीम ने अभियान चलाया। उन्होंने बाजार में महिलाओं और स्कूली छात्राओं को अधिकार बताते हुए कहा कि अपराध का डटकर सामना करें।

कोतवाली की उपनिरीक्षक मनवीरी सिंह के नेतृत्व में महिला पुलिस कर्मियों ने ऑपरेशन शील्ड के प्रचलित अभियान के तहत चेकिंग करते हुए दुकानदारों को हिदायत दी। इसके उपरांत टीम ने बाजार में महिलाओं और स्कूली छात्राओं को शासन से जारी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। मीना बाजार, एमबीडी चौक, रेलवे स्टेशन, सुभाष चौक, सरकारी हॉस्पिटल आदि स्थानों पर महिलाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। मनवीरी सिंह ने कहा कि अगर किसी भी महिला के साथ कोई अपराध होता है, तो वह उसका डटकर सामना करें और पुलिस की मदद लें।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश