सरकारी गन्ना समिति देवबंद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा. उपेंंद्र का स्वागत किया गया। इस दौरान डा. उपेंंद्र ने कहा कि सोसायटी अध्यक्ष के नाते उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है वह किसानों के बीच रहकर उसे पूरें करेंगे।
मोहल्ला कायस्थवाड़ा में स्थित मंच कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में डा. उपेंद्र ने कहा कि भाजपा ने उन्हें किसानों की सेवा का मौका दिया है। वह इस पद के माध्यम से किसानों की प्रत्येक समस्या का हल कराने को तत्पर रहेंगे।
मंच और सहकारी समिति के अध्यक्ष चौ. ओमपाल सिंह ने डा. उपेंंद्र को गन्ना समिति देवबंद का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई देते हुए प्रदेश सरकार में मंत्री कुंवर बृजेश सिंह भी आभार जताया। बैठक की अध्यक्षता अमित त्यागी और संचालन हाजी हनीफ ने किया। इस दौरान रहतू त्यागी, अंग्रेस पवार, भंवर चौ., बॉबी भटनागर, शिव कुमार कश्यप, वाजिद अली, मलिक इस्लाम, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा और जितेंद्र चौ दिनेश कंसल आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।
0 Comments