देवबंद: नागल थाना क्षेत्र में दलित समुदाय के युवकों के साथ मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे खफा भीम आर्मी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
नागल के सिड़की और गांगनौली क्षेत्र में दलित समुदाय के युवकों के साथ मारपीट की गई थी। नागल थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई हुई है। लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। इसको लेकर सोमवार को भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष शौर्य आंबेडकर और मंडल अध्यक्ष रविकांत गौतम के नेतृत्व में लोग इकट्ठा होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम दीपक कुमार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध एससी/एसटी एक्ट और मेडिकल के आधार पर हत्या के प्रयास की धारा बढ़ाने, पीडित परिवारों को सुरक्षा मुहैया कराने और शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही चेताया यदि दीपावली से पूर्व गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह एसएसपी कार्यालय पर जाकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर अक्षय, नरेंद्र लांबा, अमित भास्कर, इस्लाम आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments