लकड़ी व्यापारी से लूट का पर्दाफाश, देवबंद पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, लूट की रकम समेत अन्य सामान बरामद।

देवबंद: एक सप्ताह पूर्व लकड़ी ठेकेदार के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने यूपी-उत्तराखंड से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचे, जिंदा कारतूस, दो बाइक समेत लूट की रकम बरामद की है।

बीती 27 सितंबर को रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खेड़ामुगल क्षेत्र के मकनपुर में गांव डांकोवाली निवासी लकड़ी ठेकेदार बहादुर शाह पर लाठी डंडों से हमला करते हुए बदमाशों ने 44 हजार रुपये की नकदी लूट ली थी। इसी मामले में गुरुवार को पुलिस ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से चार बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए लूट की घटना का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों में उत्तराखंड के थाना मंगलौर निवासी जुल्फिकार, थाना झबरेड़ा के शिवपुर गांव निवासी डोली उर्फ अंकुल, बहेडक़ी सादाबाद निवासी रितेश और देवबंद क्षेत्र के निहालखेडी गांव निवासी अभिषेक शामिल हैं। बदमाशों से ठेकेदार से लूटी गई रकम में से 24 हजार रुपये बरामद हुए हैं। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि इकबालपुर निवासी विशाल के साथ मिलकर वह गैंग चलाते थे। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पकड़े गए चारों बदमाशों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश