देवबंद: बेनिसन स्कूल में शनिवार को विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा एक से आठ तक के बच्चों ने बढ़ चढक़र भाग लिया।
इंद्रपुर रोड स्थित स्कूल परिसर में आयोजित हुई प्रतियोगिता में विज्ञान और सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्र पूछे गए जिनका बच्चों ने झट से जवाब देते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य श्रीकांत चौधरी ने बताया कि छात्र जुनैश, आहिल, आरुष, आतिका, हीबा, अलवीना, हुमना व असर ने सभी सवालों के जवाब देते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रबंधक नदीम चौधरी व शाइस्ता चौधरी ने कहा कि बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाना आवश्यक है। इस मौके पर हीबा, अफीफा, हम्माद, श्वेत, उजैफ, अनाबिया, आयरा, गानिम, युनूस आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments