गन्ना विकास समिति में कार्यक्रम आयोजित कर नवनिर्वाचित चेयरमैन समेत उपसभापति व संचालकों का किया गया जोरदार स्वागत, नवनिर्वाचित चेयरमैन ने संभाला पदभार।

देवबंद: सहकारी गन्ना विकास समिति में कार्यक्रम आयोजित कर नवनिर्वाचित चेयरमैन समेत उपसभापति व संचालकों का जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने समिति के चेयरमैन डा. उपेंद्र चौधरी को विधिवत रूप से नवीन दायित्व ग्रहण कराया।
बुधवार को रेलवे रोड स्थित गन्ना समिति कार्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम में राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि नवनिर्वाचित चेयरमैन किसानों की समस्याओं का प्रमुखता के साथ निस्तारण कराएंगे। समय पर गन्ना मूल्य का भुगतान, गन्ना पर्ची व घटतौली आदि समस्याओं को रोकने के लिए सार्थक प्रयास करेंगे। कहा कि भाजपा सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है। इस सरकार में किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित है। नवनिर्वाचित चेयरमैन डा. उपेंद्र चौधरी ने कहा कि वह हमेशा किसानों के हित में कार्य करते रहेंगे। इस मौके पर सचिव प्रभारी प्रेमचंद चौरसिया और ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अभय कुमार ओझा समेत किसान नेताओं ने नवनिर्वाचित चेयरमैन व उपसभापति समेत संचालकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में उपसभापति शमशेर सिंह, पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, श्यामवीर त्यागी, शिवराज रोड, कुलदीप सैनी, यशवंत राणा के अलावा भाजपा कार्यकर्ता, समिति के संचालकगण, पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश