देवबंद: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की देवबन्द तहसील इकाई द्वारा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष राज कुमार शर्मा के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम मे पीडब्लूडी अतिथि गृह पर मुख्य अतिथि के रूप से पहुँचे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के उत्तराखंड राज्य प्रभारी और जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा ने पत्रकारों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा की बात कही।
आलोक तनेजा ने स्पष्ट किया है कि पत्रकारों के मान सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और यदि कोई कर्मचारी पत्रकारों से बदसलूकी करता है तो आंदोलन को विस्तारित किया जाएगा- आलोक तनेजा ने यह भी कहा कि अवैध वसूली और गलत कार्य करने वालों के खिलाफ हमने हमेशा आवाज उठाई है क्योंकि यह हमारे लिये एक महत्वपूर्ण मुद्दा है- लेकिन यदि कुर्सी मिलने के बाद कोई कर्मचारी पत्रकारों से बदसलूकी करता है तो आंदोलन से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का पुराना नाता रहा है।
सम्मान समारोह में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष राज कुमार शर्मा, उत्तराखंड प्रभारी आलोक तनेजा, देवबन्द कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार और डॉ. अमीर राव के प्रतिनधि डॉ. सुहेल राव का अंग वस्त्र पहना कर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर तहसील देवबन्द अध्यक्ष बलबीर सैनी, नागल ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत अरोड़ा, -मेहताब आज़ाद,आसिफ सागर, अशोक रोहिल अफजल सिद्दकी, इमरान शेख, गुलफाम अली, श्रीकांत शर्मा, सुधीर भारद्वाज, कय्यूम अली, असद सिद्दकी, विकास सैनी, इकराम अंसारी, मुस्तकीम, साजिद खान सहित काफी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments