देवबंद: दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम हज़रत मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी सोशल मीडिया पर वायरल खबर का खंडन करते हुए कहा कि अभी दारुल उलूम देवबंद में महिलाओं के प्रवेश पर लगी पाबंदी नहीं हटाई गई है, हालांकि संस्था की ओर से इस संबंध में कुछ नियम तय किया जा रहे हैं जिसके बाद ही पाबंदी हटाई जाएगी और शर्तों के साथ महिलाओं को दारुल उलूम देवबंद में आने की अनुमति मिलेगी। मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने स्पष्ट किया है कि अभी तक दारुल उलूम देवबंद ने महिलाओं के प्रवेश पर लगी पाबंदी को नहीं हटाया है, उन्होंने बताया कि पाबंदी हटाए जाने और नियमों के संबंध में जल्दी ही सूचना जारी की जाएगी।
समीर चौधरी।।
0 Comments