देवबंद: मोहल्ला बेरुन कोटला में अवैध रुप से पशुओं का कटान कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भैंसे का मांस और कटान के उपकरण बरामद किए हैं। सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने सोमवार की रात्रि मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला बेरुन कोटला स्थित शकील के घेर में छापा मारा। जहां कई लोग अवैध रुप से पशुओं का कटान करते हुए मिले। पुलिस को देख उन्होंने भागने का प्रयास किया। लेकिन उन्हें दबोच लिया गया। मौके से पांच क्विंटल भैंस का मांस, दो भैंस की खाल और पशुओं के अवशेष के साथ ही कटान के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक मोहल्ला अबुलमाली निवासी साकिब, बेरुन कोटला निवासी शकील और समीर को गिरफ्तार किया गया है। साकिब ने पूछताछ में बताया कि उसने गोपाली में मीट की दुकान की हुई है। पैठ बाजार से भैंस खरीदकर लाते हैं और शकील के घेर में कटान करते हैं। इस काम के लिए दिहाड़ी पर समीर को बुलाते हैं। बाद में मीट को बाजार के साथ ही अपनी दुकान पर बेचते हैं। जिससे अच्छा मुनाफा होता है, जिसे बराबर बांट लेते हैं। पुलिस ने बताया कि सभी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेज दिया गया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments