बस की चपेट में आकर महिला की मौत, स्टेट हाईवे पर हुई दुर्घटना, परिवार में पसरा मातम।

देवबंद: स्टेट हाईवे पर स्थित मेघराजपुर गांव में प्राइवेट बस की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम देवबंद कोतवाली क्षेत्र के मेघराजपुर गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब एक प्राइवेट बस की चपेट में आने से महिला संतोष (50) पत्नी तीरथपाल की मौत हो गई। 

बताया गया है कि संतोष सोवार की देर शाम देवबंद से एक प्राइवेट बस में सवार होकर अपने गांव मेघराजपुर पहुंची थी, जैसे ही वह बस से नीचे उतरी तो बस चालक ने बस चला दी जिसके चलते संतोष बस की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजन घटनास्थल जमा हो गए। वही ग्रामीणों द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। इस घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा आरोपी बस चालक की धर पकड़ में जुट गई है। उधर गमगीन माहौल में महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश