देवबंद में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम और एसएसपी ने सुनी लोगों की शिकायतें, कई का मौके पर कराया निस्तारण।

देवबंद: जनपद के उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में 46 शिकायतों में से मौके पर मात्र तीन शिकायतों का निस्तारण कराया गया। इस दौरान भूमि संबंधी विवादों के निस्तारण को राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर निस्तारण को डीम ने निर्देशित किया।
स्टेट हाइवे स्थित खंड विकास कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस डीएम मनीष बंसल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान 46 फरियादियों ने अपनी श्किायत दर्ज कराई। जिसमे सर्वाधिक राजस्व विभाग की 11 शिकायतें पहुंची। बीडीओ देवबंद की तीन, नागल की एक, देवबंद पुलिस की छह, नागल पुलिस की तीन, पूर्ति विभाग पांच, चकबंदी और नलकूप की तीन सहित इनके अलावा बीईओ, पंचायती विभाग और विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों की शिकायतों के निस्तारण को लेकर फरियादी पहुंचे थे। डीएम मनीष बंसल अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरुप तत्परता से गुणवत्ता के आधार पर निदान करने को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण में समय सीमा का ध्यान रखने और संवेदनशीलता बनाए रखने को निर्देशित किया। इस दौरान एसएसपी रोहित साजवाण ने पुलिस अधिकारियों को निष्पक्षता और बिना भेदभाव और गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण को निर्देशित किया। इस दौरान सीडीओ सुमित राजेश महाजन, सीएमओ डा. प्रवीण कुमार, एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा और सीओ अशोक सिसोदिया सहित अन्य जनपदीय एवं देवबंद तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश