अंतर्राष्ट्रीय शायर एवं शिक्षाविद् डा. नवाज देवबंदी को "सहारनपुर गौरव सम्मान" किया गया सम्मानित।

देवबंद: देश विदेश में अनैकों सम्मान हासिल कर जनपद का गौरव बढ़ाने वाले अंतर्राष्ट्रीय शायर एवं शिक्षाविद् डा. नवाज देवबंदी को सहारनपुर गौरव सम्मान से नवाज़ा गया है। इस सम्मान पर उनके चाहने वालों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुबारकबाद पेश की है।

रविवार को सहारनपुर के जनमंच सभागार में आयोजित हुए ‘मेरा सहारनपुर मेरा गौरव’ नामक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए डा. नवाज देवबंदी को यह सम्मान राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी, प्रसिद्ध योग गुरू पद्म भूषण भारत भूषण और सहारनपुर मेयर डा. अजय कुमार के हाथों दिया गया है। इस दौरान राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि डा. नवाज़ की शायरी दिलों का जोड़ने का काम करती है। उन्होंने अपनी शानदार शायरी से से देश का नाम विदेशों तक रोशन किया है। महिला शिक्षा के लिए उनके द्वारा किए जा रहे कार्य बेहद प्रशंसनीय हैं। डा. नवाज वास्तव में देश का गौरव हैं। वहीं, सम्मान मिलने पर डा. नवाज के चाहने वालों ने का खुशी का इजहार करते हुए उन्हें मुबारकबाद पेश की है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश