देवबंद: आनलाइन ठगी का शिकार हुए लोगों के लिए पुलिस की साइबर सेल वरदान साबित हो रही है। देवबंद क्षेत्र में पिछले एक माह में साइबर सेल करीब पांच लाख रुपये की रकम पीड़ितों को वापस दिला चुकी है। जिससे पीड़ितों को बेहद राहत मिली है। शुक्रवार को भी एक पीड़ित की रकम वापस दिलाई गई।
देवबंद साइबर सेल प्रभारी रुपेंद्र कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव डेहरा निवासी अमित कुमार से नटराज पेंसिल पैकिंग का काम दिलाने के बहाने साइबर ठगों ने 39 हजार 800 रुपये की आनलाइन ठगी कर ली थी। पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद हरकत में आई टीम ने तुरंत उक्त रकम को बैंक में होल्ड करा दिया था। जिसके बाद शुक्रवार को ठगी गई रकम अमित के खाते में वापस करा दी गई है। कोतवाल संजीव कुमार ने बताया कि साइबर सेल की टीम लगातार ठगी का शिकार हुए पीड़ितों की मदद कर रही है। पिछले एक महीने के भीतर करीब पांच लाख रुपये की रकम ठगी का शिकार हुए लोगों के बैंक खातों में वापस करा चुकी है। वहीं, आनलाइन फ्राड का शिकार हुए लोगों के रुपये वापस मिल जाने पर लोगों ने साइबर सेल की टीम का आभार जताया है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments