बच्चों से भरी स्कूल बस पर बाइक सवार बदमाशों की फायरिंग से मचा हड़कंप, स्कूल प्रबंधन ने कोतवाली में दी तहरीर, कार्रवाई की मांग, जांच में जुटी पुलिस।

देवबंद: बच्चों से भरी स्कूल बस को दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया। ड्राइवर द्वारा बस न रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिससे बस में मौजूद बच्चों में चीख पुकार मच गई। ड्राइवर हिम्मत दिखाते हुए बस को नजदीक के एक गांव में ले गया। जिसके बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है।
शनिवार को स्कूल का बस ड्राइवर रवि कुमार स्कूल प्रबंधन के साथ कोतवाली पहुंचा और घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया गया है कि भायला कलां निवासी रवि कुमार स्टेट हाईवे-59 पर मोहल्ला सैनी सराय स्थित सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल की बस पर चालक है। शनिवार की दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर वह स्कूली की छुट्टी के बाद वह दिवालहेड़ी गांव के बच्चों को छोड़ने के लिए जा रहा था। बस में करीब 20 बच्चे सवार थे।
जैसे ही वह करीब डेढ़ बजे बन्हेड़ा खास मार्ग पर गांव मकबरा के निकट पहुंचा तो बुलेट व स्प्लेंडर मोटर साइकिल पर सवार पांच लोगों ने ओवरटेक करते हुए बस को रोकना चाहा। जब उसने बस नहीं रोकी तो बाइक सवार बदमाशों ने बस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली बोनेट पर लगी और एक गोली कंडेक्टर वाली खिडक़ी पर। जिससे बस में मौजूद बच्चों में दहशत फैल गई और बच्चों में चीख पुकार मच गई। उसने तुरंत स्कूल बस को तेजी से भगाते हुए गांव दिवालहेड़ी की तरफ मौड़ दिया। जिसके बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। तहरीर में कहा गया है कि बस में सवार कक्षा 11 के एक छात्र ने फायरिंग कर रहे एक हमलावर की पहचान गांव हैदरपुर निवासी के रूप में की है। 

कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी गई है। स्कूल की बस पर हमला किसी बच्चे के अपहरण का प्रयास तो नहीं था या फिर किसी रंजिश के चलते उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

अशोक सिसोदिया, सीओ देवबंद ने कहा कि स्कूल बस पर हुए हमले की घटना को बेहद गंभीरता से लिया गया है। घटना के खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया गया है। विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश