भीम आर्मी कार्यकर्ता के भाषण पर जताया रोष, राजपूत चेतना मंच कार्यकर्ता ने एसडीएम को दिया ज्ञापन।

देवबंद: भीम आर्मी कार्यकर्ता द्वारा क्षत्रिय एवं सवर्ण समाज के खिलाफ की गई आपत्तिजनक बयानबाजी से राजपूत समाज में रोष है। समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर आरोपित भीम आर्मी कार्यकर्ता के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

मंगलवार को काफी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एसडीएम अंकुर वर्मा को ज्ञापन दिया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि तीन दिन भीम आर्मी के कार्यकर्ता ने एक धरना प्रदर्शन के दौरान राजपूत व सवर्ण समाज के खिलाफ जमकर जहर उगला था। इसकी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी जमकर प्रसारित हो रही है। इस अनर्गल बयानबाजी से क्षत्रिय समाज आहत है। संगठन संचालकों की सहमति से ऐसे लोग समाज में वैमनस्य फैलाने और जातीय संघर्ष कराने का कुत्सित प्रयास कर रहे हे। इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। ज्ञापन देने वाले अधिवक्ता अधिवक्ता ठा. सुरेंद्रपाल सिंह, कुलदीप राणा, मोहित, सत्य, अक्षय, रवि, रूप सिंह, सुधीर और अमरीश समेत आदि मौजूद रहे। उधर, रणखंडी गांव निवासी और राजपूत चेतना मंच के सदस्य राजकुमार ने इस मामले में कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश