देवबंद: बहन-भाई के अटूट प्रेम का प्रतीक त्यौहार रक्षाबंधन धार्मिक श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध सदैव अपनी रक्षा का वचन लिया। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात रहा।
सोमवार को रक्षाबंधन पर्व की नगर से लेकर देहात तक धूम रह। बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी और तिलक लगाया। भाइयों ने अपनी बहनों की सदैव रक्षा करने का संकल्प लिया। अपने घर से बाहर नौकरी करने वाले भाइयों को उनकी बहनों ने डाक के माध्यम से रक्षा सूत्र भेजकर त्यौहार मनाया। बहन भाई की मोहब्बत के इस खूबसूरत त्यौहार पर प्रदेश सरकार द्वारा रोडवेज बसों में बहनों के लिए निशुल्क यात्रा कर दिए जाने का महिलाओं ने जमकर लाभ उठाया। आम दिनों की अपेक्षा बसों में ज्यादा भीड़ देखने को मिली। बसों के अलावा कुछ बहने अपने पतियों के साथ बाइक पर सवार होकर भी अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए उनके घरों तक पहुंची। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। एसडीएम अंकुर वर्मा, सीओ अशोक सिसोदिया और कोतवाल संजीव कुमार दिन भर नगर क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments