देवबंद: दिल्ली एनसीआर स्थित नेशनल शूटिंग एकेडमी में आयोजित राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में दून वैली स्कूल के छात्र आयुष्मान पुंडीर ने पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में आयुष्मान पुंडीर ने सटीक निशानेबाजी कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
मंगलवार को स्कूल में कार्यक्रम दौरान आयुष्मान पुंडीर का अभिनंदन किया गया। प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने बताया कि इस चैंपियनशिप में अलग-अलग राज्यों के विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। आयुष्मान पुंडीर ने 23प्री उत्तर प्रदेश स्मॉल बोर 50 मीटर शूटिंग प्रतियोगिता में आयुष्मान पुंडीर ने स्वर्ण तथा 47 प्री उत्तर प्रदेश शूटिंग चैंपियनशिप 50 मीटर में कांस्य पदक जीता है। चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता ने आयुष्मान को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments