देवबंद: सांपला मार्ग स्थित बाग के समीप एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान के प्रयास कराए। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।
शुक्रवार को पुलिस को जानकारी मिली कि सांपला मार्ग स्थित एक आम के समीप सड़क किनारे किसी व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास इकट्ठा हुए लोगों से उसकी शिनाख्त कराई। लेकिन किसी ने उसकी पहचान नहीं की। इंस्पेक्टर संजीव कुमार के मुताबिक शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया है। शुरुआती जांच में केवल इतना पता चला कि मृतक नशे का आदी था जो यहां अकसर घूमता रहता था।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद
0 Comments