देवबंद: समाजसेवी संस्था मानव कल्याण मंच ने सेवा कार्यों की कड़ी में सोमवार को नगर के कई विद्यालयों के जरूरतमंद छात्र छात्राओं को नि:शुल्क पुस्तकों व कापियों का वितरण किया। साथ ही कुछ निर्धन छात्र छात्राओं का मासिक शिक्षण शुल्क स्कूल में जमा करके उनका सहयोग किया।
आर्य समाज स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर रेलवे रोड और शिव शिशु मंदिर में आयोजित पुस्तक वितरण कार्यक्रम में मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल और अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि निष्काम भाव से की गई सेवा से आत्म सुख की अनुभूति होती है और यही ईश्वर की सच्ची भक्ति है। मंच का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाना है। महासचिव सुशील कर्णवाल ने कहा कि मंच भविष्य में भी जरूरतमंद छात्र छात्राओं का समय-समय पर सहयोग करता रहेगा। सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य मनीष त्यागी औ शिव शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अजय वर्मा ने मंच द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की। कहा कि गरीब बच्चों की सहायता करने से बड़ा कार्य समाज में कोई और नहीं है। इस दौरान मुख्य संयोजक गिरीश अग्रवाल का मानव कल्याण मंच ने आभार जताया। कोषाध्यक्ष प्रमोद मित्तल, उपाध्यक्ष राजू सैनी, राकेश अग्रवाल, चंद्र प्रकाश गाबा, संजय सैनी आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments