देवबंद: डा.राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्व विद्यालय लखनऊ में 13 जुलाई 2024 को दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा, जिसमे सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्र चूड व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे।
इस दीक्षांत समारोह में अन्य छात्र-छात्राओं के साथ देवबंद की सिविल जज बनी होनहार बेटी और फर्रुखाबाद में न्यायाधीश के पद पर कार्यरत गुलअफशां चौधरी (पुत्री पूर्व सभासद चौधरी मुर्सलीन) को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा। इस खबर से देवबंद में खुशी का माहौल है और इसे नगर के लिए गौरव का पल बताया गया है। गुलअफशां मुरसलीन की इस सफलता पर उनके छोटे भाई सभसद नदीम चौधरी ने बताया की ये हमारे लिए ख़ुशी के पल है और पुरे घर और परिवार में जश्न का माहौल है।
पूर्व सभासद सिकंदर अली ने ख़ुशी इजहार करते हुए कहा की मरहूम चौधरी मुरसलीन का सपना था की उनकी बेटी शहर और पूरी कौम का नाम रोशन करे, जिसको बेटी ने कर दिखाया। उन्होंने गुलअफशां को बधाई देते हुए कहा की वो अपने पिता के अधूरे सपनो को पूरा करेगी, समाज के साथ अपनी कलम से हमेशा इंसाफ करने की उम्मीद जताते हुए उन्हें बधाई दी। इस दौरान डॉक्टर रिजवान चौधरी, पूर्व सभासद मंजूर चौ. आदि ने भी बधाई दी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments